Post Views 51
July 6, 2025
पुष्कर के सैन पैनोरमा का ओंकार सिंह लखावत ने किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश*
पुष्कर।
तीर्थ नगरी पुष्कर में स्थित सावित्री माता रोड के सैन पैनोरमा का रविवार को पूर्व राज्यसभा सांसद और प्रदेश धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान लखावत ने पैनोरमा के रखरखाव, व्यवस्थाओं और संरचनात्मक स्थिति का गहन अवलोकन किया। इस दौरान अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पैनोरमा में कुछ छोटे-मोटे सुधारों की आवश्यकता है, जिसे शीघ्र ही संबंधित विभागों द्वारा पूरा किया जाएगा।
लखावत ने बताया कि सैन पैनोरमा का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व अत्यंत विशेष है और इसे आमजन तक पहुँचाने के लिए प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पर्यटकों और स्थानीय लोगों को पैनोरमा से जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की जा रही है।
जल्द ही यहां बड़े स्तर पर जन सहभागिता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे पैनोरमा पर्यटन केंद्र के रूप में और अधिक आकर्षक बन सके।
गौरतलब है कि ओंकार सिंह लखावत भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। वे राज्यसभा सांसद और वसुंधरा राजे सरकार में भी धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में उन्हें भजनलाल शर्मा सरकार में दोबारा इस जिम्मेदारी के लिए नियुक्त किया गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved