Post Views 31
July 6, 2025
25 राशन के पैकेट्स का वितरण-आज एक पहल सेवा की ओर से द्वारा 25 अतिनिर्धन परिवारों को राशन के पैकेट्स का वितरण किया गया ,ये लोग खुले आसमान के नीचे झुग्गियों में अपना जीवन यापन कर रहे है,और गरीबी से इनका हाल बेहाल है,राशन सामग्री जिसमे आटा,दाल, चीनी,पोहा,तेल,धनिया,टूथपेस्ट,नमक, टोस्ट,सभी प्रकार के मसाले,साबुन और अन्य दैनिक जीवन मे काम आने वाली चीज़ों का वितरण किया गया जिन्हें पाकर सभी बहुत खुश हुये,आज सेवा मंगलम अपार्टमेंट के पास कोटडा में सेवा दी गयी,सेवा में सहयोग श्री विनोद शेखावत जी का रहा संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग व अध्यक्ष बबिता ईनाणी ने बताया कि ये सेवा वो अपने निजी और सहयोग के स्तर पर आजीवन करते रहेंगे, आज सेवा देने वालो में संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग,बबिता ईनाणी,(अध्यक्ष), विनोद शेखावत जी,महेश जी और बृजेश भार्गव उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved