For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 106123449
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: रामसेतु ब्रिज सड़क धसने की घटना पर विधानसभा अध्यक्ष ने लिया संज्ञान, उच्च स्तरीय जांच के दिए निर्देश |  Ajmer Breaking News: सितारे जमीन पर से सीखी जिन्दगी  की सीख - सबका अपना अपना नोर्मल,  215 दिव्यांग बच्चों ने देखी : फिल्म |  Ajmer Breaking News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा, जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने किया रलावता शिविर का निरीक्षण |  Ajmer Breaking News: राज्यपाल हरीभाऊ बागडे ने गुरूवार को खातौली किशनगढ़ स्थित श्री मुसा माता धाम पर दर्शन कर आशिर्वाद प्राप्त किया। |  Ajmer Breaking News: राजस्थान रेवेन्यू बार एसोसिएशन अजमेर ने रेवेन्यू बोर्ड बिल्डिंग जर्जर होने के मामले में किया न्यायिक कार्य का बहिष्कार  |  Ajmer Breaking News: अजमेर में एक दिन हुई बरसात के बाद एलिवेटेड ब्रिज यानी रामसेतु पुल की एक भुजा क्षतिग्रस्त हो गई। |  Ajmer Breaking News: 400 करोड़ की लागत से बने एलिवेटेड ब्रिज की कुछ ही घंटे की बारिश में खुली पोल |  Ajmer Breaking News: अजमेर : ACB को मिली बड़ी सफलता, पुष्कर नगर परिषद ट्रैप मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार |  Ajmer Breaking News: अजमेर शहर में हुई एक ही बारिश ने स्मार्ट सिटी की खोली पोल, एलिवेटेड रोड यानी राम सेतु ब्रिज की एक भुजा में आई दरार ,हुआ खड्डा , |  Ajmer Breaking News: नगर निगम के सफाई कर्मचारी ने कर्जदारों से परेशान होकर किया खुदकुशी का असफल प्रयास, जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी | 

अजमेर न्यूज़: जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने बूबानी ग्राम में अंत्योदय संबल शिविर का किया निरीक्षण

Post Views 31

July 2, 2025

जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने बूबानी ग्राम में अंत्योदय संबल शिविर का किया निरीक्षण — जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

राजस्थान सरकार के यशस्वी जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बूबानी में आयोजित "पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा" के अंतर्गत जनकल्याणकारी शिविर का दौरा किया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री रावत ने प्रत्येक विभाग की स्टॉल पर पहुंचकर उपलब्ध सेवाओं एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की। उन्होंने मौके पर ही आमजन से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए।

मंत्री श्री रावत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "प्रदेश सरकार का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। यह केवल एक शिविर नहीं, बल्कि सरकार और जनता के बीच सेतु है।" उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता या जनसुनवाई में उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्य निर्देश :
* आमजन के आवेदनों को मौके पर ही निस्तारित करने के सख्त निर्देश।
* जनकल्याणकारी योजनाओं कार्यों की प्रगति की समीक्षा।
* नवाचारों के माध्यम से योजनाओं के सरलीकरण और जनहित में पारदर्शिता को प्राथमिकता देने का आग्रह।
* अधिकारियों को अपने कार्य के प्रति उत्तरदायी, संवेदनशील और तत्पर रहने के निर्देश।

मंत्री श्री रावत ने यह भी कहा कि ग्राम स्तर पर चल रहे इन शिविरों से आमजन को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। शासन स्वयं जनता के द्वार आकर सेवा दे रहा है — यह "अंत्योदय की सच्ची परिभाषा है।"

मंत्री श्री रावत ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, नवप्रवेशित नन्हे विद्यार्थियों को माला पहनाकर कर उत्साहवर्धन किया, विद्यार्थियों को, नि: शुल्क पुस्तकें, नि: शुल्क बीमा पत्र, एकल नारी प्रमाण पत्र, मृदा कार्ड, बंटवारा पत्र, पट्टे, फार्म पोण्ड स्वीकृति पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पेंशन स्वीकृति आदेश सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित होने के पत्र वितरण किए।

इसके साथ ही नन्ही बालिकाओं के जन्मदिन के उपलक्ष में शिविरों में ही मंत्री श्री रावत ने केक कटवाकर और ड्रेस भेंट कर बालिका भ्रूण हत्या की रोकथाम का संदेश दिया। साथ उन्होंने अमरपुरा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर हरियालो राजस्थान का संदेश प्रसारित किया।

अपने विगत कार्यकालो में श्री रावत ने ग्राम पंचायत बूबानी के समस्त ग्रामो में कुल राषि रू.6115.74 लाख के विकास कार्य स्वीकृत कराये, जिनमे बूबानी गांव के मुख्य मुख्य कार्य निम्नलिखित हैं -
बीसलपुर बांध से मोर सागर मुहामी ईआरसीपी के तहत जोड़ा जाएगा    2025.26 
मुहामी उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत   2025-26
पशु चिकित्सा उपकेन्द्र बूबानी को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत कराया 
गांव-ढाणी बीसलपुर का पानी पहुंचाया
गेगल  बुबानी खोडागणेश रोड किमी 4/0 से 6/0
बुबानी से नौलखा सडक 0/0 . 5/500 
बूबानी से किशनगढ सडक 4/50 . 6/00 
गगवाना - मोहामी-बुबानी-खोडा गणेश सडक
गेगल से बुबानी सड़क
थोरियडा की ढाणी मुहामी के पास में नलकूप स्थापना का कार्य
राउमावि बूबानी में 11 नवीन कक्षाकक्ष 01 बरामदा
गगवाना NH -8 से प्रसिद्ध खोड़ा गणेश मंदिर तक 11.5 किमी डबल लेन सड़क    2025-26
मुहामी रोड़ ध्योराडा चौराहा से भूडोल रोड़ तक सीसी सड़क — 0.30 किमी   2024-25
किशनगढ़ (पुराना एन.एच.8) बुबानी सड़क स्थाई मरम्मत 2024-25
नोलखा से बुबानी    2024-25
गगवाना मुहामी बुबानी सड़क स्थाई मरम्मत कार्य 0/0 से 5/0       2024-25
बूबानी में रावत समाज के हथाई के पास रामदेव जी मन्दिर के पास सार्वजनिक पुस्तकालय
ग्राम बूबानी गौशाला में ट्यूबवैल
औद्योगिक क्षेत्र खोड़ा में बीटी रोड़, सी डी वर्क्‍स, भूखण्‍ड डिमार्केशन पिलर्स एवं बाण्‍ड्रीवॉल के निर्माण 
औद्योगिक क्षेत्र खोड़ा में पॉवर लाईन की आपूर्ति, लगाने एवं शिफ्टिंग का कार्य । 
औद्योगिक क्षेत्र खोड़ा में एलईडी स्‍ट्रीट लाईट एवं हाईमास्‍ट लाईट की आपूर्ति एवं लगाने का कार्य । 
विधायक मद मे स्वीकृत -
ग्राम बूबानी में विभिन्न स्थानो पर 07 हैण्डपम्प
रा.उ.मा.वि.में खेल उपकरण क्रय करना
श्री कृष्ण गोधाम गौशाला के पास टिन शेड निर्माण
खेलो पुष्कर खेलो प्रतियोगिता आयोजन एवं खेल उपकरण वितरण
40 घरों की हथाई में सार्वजनिक स्थान पर चारदीवारी, हॉद, गेट निर्माण
मुख्य चौराहा पर प्रकाश व्यवस्था करना
मुख्य चौराहे वाले मौहल्ले में प्रकाश व्यवस्था
सालो की ढाणी वाले मौहल्ले में प्रकाश व्यवस्था
तेजाजी चौक मौहल्ले में प्रकाश व्यवस्था
खोडा माता ढाणी तक विद्युतीकरण
गौशाला के पास टीन शेड
बरडा की ढाणी में विद्युत लाईन शिफ्टिंग
कोरोना काल में चिकित्सा व्यवस्थार्थ जांच/सुविधा उपकरण, कंबल, चद्धर, मास्क, सेनेटाईजर एवं जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री और पशुओ हेतु चारा उपलब्ध कराया
गांव व ढाणियों की रा.विद्यालयो में विद्यार्थियो के बैठने हेतु दरी व पट्टियां

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और उन्होंने मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पुष्कर क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है।

कार्यक्रम में अजमेर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत, प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह रावत, पंसस ज्ञान सिंह रावत, प्रशासक निकेश सिंह रावत, गंगाराम रावत, फूलसिंह, प्रकाश रावत, चंद्र प्रकाश कुमावत, महेंद्र सिंह, बीरम सिंह सहित जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved