Post Views 31
July 2, 2025
उदयपुर। शहर के धानमंडी क्षेत्र में जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए मावे की तीन दुकानों पर छापे मारे। टीम को इन दुकानों से नकली मावा बेचे जाने की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद अलसुबह लक्ष्मी मावा, बीकानेर मावा और धर्मराज मावा नामक प्रतिष्ठानों पर यह कार्रवाई की गई। बताया गया कि डीएसटी को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि इन दुकानों पर मिलावटी और नकली मावा खुलेआम बेचा जा रहा है, जिससे आमजन की सेहत पर खतरा मंडरा रहा था। इसके बाद टीम ने योजना बनाकर एक साथ तीनों दुकानों पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान दुकानों से संदिग्ध मावा के नमूने लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। शुरुआती जांच में मावे में मिलावट की पुष्टि होने के संकेत मिले हैं। साथ ही संबंधित दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से धानमंडी क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। खाद्य विभाग ने भी चेतावनी दी है कि मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved