Post Views 41
July 1, 2025
वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का हुआ आयोजन, जिला कलक्टर ने लाभार्थी बच्चों के साथ किया संवाद
अजमेर, एक जुलाई। पीएम केयर स्पॉन्सरशिप योजना के अन्तर्गत मंगलवार को वित्तीय साक्षरता एवं परामर्श केन्द्र हरिभाऊ उपाध्याय नगर (बैंक ऑफ बड़ौदा) में वित्तीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्याशाला में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने लाभार्थी बच्चों के साथ संवाद किया।
जिला कलक्टर एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के अध्यक्ष श्री लोक बंधु द्वारा पीएम केयर स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत अजमेर जिले के लाभान्वित बच्चों से संवाद किया गया। बच्चों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इन बच्चों ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खो दिया था। जिला कलक्टर ने बच्चों के संरक्षकों से भी वार्तालाप कर उनके स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य समस्याओं की जानकारी ली तथा उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही जो बच्चे 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, ऎसे बालक बालिकाओं के लिए वित्तीय सहायता एवं परामर्श के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री संजय सावलानी ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन वित्तीय साक्षरता एवं परामर्श केन्द्र हरिभाऊ उपाध्याय नगर बैंक ऑफ बड़ौदा एवं बाल अधिकारिता विभाग के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। कार्यशाला में एफएलसी श्री हेमराज महावर एवं विशेषज्ञों द्वारा बच्यों एवं उनके संरक्षकों को बैंकिंग लेन-देन, इंश्योरेंस, बैंक फ्रॉड से बचाव एवं बैंक की अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसका उद्देश्य बच्चों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना एवं वित्तीय मामलों में जागरूक करना था।
कार्यशाला में श्री मुफ्ती मोहम्मद, श्री प्रकाश जांगिड सहित लाभार्थी बच्चों के संरक्षक उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved