Post Views 01
July 1, 2025
सर्व धर्म एकता समिति द्वारा पिछले 55 वर्षों से समाज के हर वर्ग में बढ़ चढ़कर कार्य किए हैं इसी क्रम में समिति अध्यक्ष सैयद खुशतर चिश्ती आदेश पर आज दिनांक 30/6/25 को व्हीलचेयर सेवा शुरू की गई जो कि देहली गेट से दरगाह निजाम गेट तक निशुल्क लाना लेजाना समिति मेंबर द्वारा किया जाएगा समिति उपाध्यक्ष सैयदा नजफ चिश्ती ने बताया कि यह सेवा अभी हर महा चांद की 4/5/6 तारीख को यह सेवा दी जाएगी जिसका समय शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक रखा गया है आने वाले समय में यह सेवा का टाइम और बढ़ाया दीया जाएगा समिति सचिव रफीक कादरी के अनुसार मोहर्रम के पाक वे शहादत के महीने में दरगाह आने वाले श्रद्धालु जायरीन को काफी सुविधा मिलेगी इस से ट्रैफिक पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह सेवा दी जा रही है यह सब उपस्थित रहे कोष अध्यक्ष शारीक चिश्ती फ़ज़हिल चिश्ती इरफान नितिन निखिल साद फरीद चिश्ती निखिल मौजूद रहे
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved