Post Views 41
July 1, 2025
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अजमेर, में राष्ट्रीय डॉक्टर डे, 1 जुलाई, 2025, के उपलक्ष में मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के सभागार में "समग्र स्वास्थ्य की ओर - एलोपैथी, आयुर्वेद, एवं योग का सामंजस्य तथा एकीकरण" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
प्रधानाचार्य डॉ अनिल सांवरिया ने बताया कि इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि "पतंजलि आयुर्वेद" के अध्यक्ष एवं सीईओ, आचार्य श्री बालकृष्ण जी है। श्री बालकृष्ण जी ने आयुर्वेद के क्षेत्र में एक अप्रतिम ख्याति प्राप्त की है तथा स्वामी रामदेव जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनाई है। यह अजमेर का सौभाग्य है कि इतने ख्यात नाम व्यक्तित्व का इस धरा पर आग़मन हुआ है । जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है इस संगोष्ठी और कार्यशाला में एलोपैथी और आयुर्वेद मिलकर इंसानी बीमारियों का क्या निदान और समाधान कर सकते हैं उसे पर रिसर्च करने का प्लान तैयार किया गया है आगामी दिनों में दोनों मिलकर इस पर काम करेंगे और लोगों को राहत मिलेगी।
आरएमसीटीए के अध्यक्ष डॉ संजीव महेश्वरी ने बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता वासुदेव देवनानी, माननीय विधानसभा अध्यक्ष, राजस्थान सरकार करेंगे, विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनीता भदेल, विधायक अजमेर दक्षिण, डॉ अनुराग वार्ष्णेय, विभागाध्यक्ष, पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन हरिद्वार, तथा डॉ सलिल महेश्वरी, उपमुख्य चिकित्सा प्रभारी, योग ग्राम, हरिद्वार ने की । इस कार्यक्रम में समस्त वक्ता योग, आयुर्वेद, एवं एलोपैथी के सामंजस्य एवं एकीकरण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आगे की संभावनाओं पर गहन विचार विमर्श तथा दिशा निर्देश प्रदान कर रहे हैं। आरएमसीटीए सचिव डॉ पूजा माथुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में आइडिया आफ सेल्फ फाउंडेशन, अजमेर, के द्वारा जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को डॉक्टर्स डे पर सम्मानित किया गया। साथ ही फाऊंडेशन फ़ॉर एडवांसमेंट, इंटीग्रेशन, ट्रस्ट एंड हार्मनी (FAITH) के पदाधिकारियों द्वारा चिकित्सालय के समर्पित वरिष्ठ चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ प्रकाश डीडवानिया द्वारा प्रायोजित पुरस्कारों का भी वितरण किया गया!
यह कार्यक्रम राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन की अजमेर शाखा द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मेडिकल कॉलेज के समस्त संकाय सदस्य, स्नातक एवं स्नातककोतर छात्र-छात्राएं तथा नर्सिंग छात्र छात्राएं सम्मिलित हुई हैं।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved