Post Views 31
July 1, 2025
अलवर गेट थाना अंतर्गत मदार इलाके में सब्जी खरीद रही महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ले जाने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,
पुलिस ने गुलाबपुरा से दो बदमाशों किया गिरफ्तार
अलवर गेट थाना अंतर्गत 26 जून 2025 को दोपहर मदार इलाके में अपने घर के सामने सब्जी खरीद रही मनजीत के गले पर बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाश झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ कर ले गए थे। जिसके बाद मनजीत ने अलवर गेट थाना पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी
इस मामले में तत्काल डीआईजी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्पेशल टीम और थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। अलवर गेट थाने के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा नंबर 194/2025 धारा 304( 2) बीएनएस में दर्ज की जाकर स्पेशल टीम और थाना पुलिस की टीम का गठन किया गया। जिसने सीसीटीवी फुटेज और आ सूचनाओं का संकलन कर गुलाबपुरा से दो आरोपी सूरज उर्फ शरीफ और करण और पिंटू को दस्तयाब किया जिन्होंने बाद पूछताछ वारदात करना कबूल किया है। यह बंजारा बस्ती 29 मिल निवासी हैं जिनसे और भी पूछताछ की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved