Post Views 31
July 1, 2025
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के पद पर उषा कच्छावा ने किया पदभार ग्रहण,
विभाग के अधिकारियों, शिक्षक, शिक्षिकाओं और कर्मचारियों ने किया भव्य स्वागत,मुंह मीठा करवाकर दी शुभकामनाएं,
मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के पद पर किशनगढ़ के राजकीय विद्यालय प्रधानाचार्य के पद से रैली होकर पहुंची उषा कच्छावा ने विधिवत पदभार ग्रहण किया इस मौके पर समस्त स्कूलों के प्रधानाध्यापकों शिक्षक शिक्षिकाओं और ऑफिस स्टाफ के द्वारा उषा कच्छावा का माल्यार्पण कर बुके देकर स्वागत किया गया साथ ही मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं विधि गई इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उषा कच्छावा ने कहा कि नव प्रवेश उत्सव, हरियालो राजस्थान व अन्य सभी अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाकर जिले को प्रदेश में अग्रणी रखने का प्रयास करेंगी। उन्हें शिक्षण कार्य का और प्रशासनिक कार्य का काफी अनुभव भी है जिसका उपयोग अब इस पद पर सभी को साथ लेते हुए किया जाएगा और बच्चों के रिजल्ट को और ज्यादा बेहतर बनाने सरकारी विद्यालयों में प्रवेश बढ़ाने के गंभीर प्रयास किए जाएंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved