Post Views 51
July 1, 2025
उदयपुर। हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित नारायण सेवा संस्थान की पांचवीं मंजिल पर मंगलवार देर रात करीब 12.30 बजे अचानक भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने के समय संस्थान में ’नाइट शिफ्ट’ में कार्यरत कर्मचारी मौजूद थे। जो आग की भयावहता देखकर घबरा गए और वहां अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही नगर निगम की दमकल गाड़ियां और सिविल डिफेंस उदयपुर की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 10 गाड़ियां लगाई गईं। करीब ’8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझाया जा सका। हालांकि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन संस्थान को भारी नुकसान झेेलना पड़ा है। आग में ’फर्नीचर, एलईडी, जरूरी फाइलें, अलमारी, एसी कम्प्रेसर’ आदि पूरी तरह जलकर खाक हो गए। प्रशासन की तत्परता और दमकल विभाग की मुस्तैदी के चलते एक बड़ी दुर्घटना टल गई। मामले की जांच जारी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved