Post Views 91
July 1, 2025
उदयपुर। संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले की बेगूं थाना पुलिस और जिला विशेष टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 37 क्विंटल से अधिक अवैध अफीम डोडा चूरा और दो ट्रक जब्त किए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं, जबकि दूसरे आरोपी को नामजद कर लिया है। एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि चित्तौडगढ से कोटा जाने वाले रोड के कट पर नाकाबंदी की गई थी।इस दौरान काटुन्दा की तरफ से एक संदिग्ध ट्रक आया। यह ट्रक नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा। उसका पीछा कर रोका तो ट्रक का खलासी खेतों की तरफ भाग गया, जबकि चालक फरीदकोट पंजाब निवासी बलदेव सिंह जाट को गिरफ्तार किया गया। उसने फरार होने वाले खलासी का नाम अंग्रेज़ सिंह बताया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें सोयाबीन के छिलको के कट्टों की आड में 18 क्विंटल 91 किलो 570 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। एक अन्य कार्रवाई में सरहद सूरतपुरा में की गई। यहां एक टाटा ट्रक का चालक पुलिस को देखकर गाडी को रोड पर छोड़कर भाग गया। ट्रक की तलाशी लेने पर फल सब्जी के 72 कैरेट और प्लास्टिक के कुल 89 कट्टे की आड मे 1880 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा चूरा पाया गया, जिसे जब्त किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved