Post Views 11
June 30, 2025
पुष्कर में स्वास्थ्य की त्रिवेणी: बायो हील, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक शिविरों से सैकड़ों ने लिया लाभ
पुष्कर शहर में चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई पहल की शुरुआत हुई है, जहां बिना दवा, इंजेक्शन और ऑपरेशन के लोगों को रोगमुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। रामधाम तिराहे स्थित श्रीराम आश्रम के बेसमेंट में बायो हील वेलनेस सेंटर का शुभारंभ आचार्य महामंडलेश्वर श्री 1008 नंदराम शरण देवाचार्य जी महाराज द्वारा फीता काटकर किया गया। सेंटर के संचालक मनराज प्रजापति ने बताया कि यह सेंटर न्यूनतम तरंग सिद्धांत पर आधारित थैरेपी के जरिए रोगों का इलाज करेगा और सुबह 8:30 से शाम 5 बजे तक सभी के लिए निःशुल्क खुला रहेगा। गंभीर रोगियों और हड्डियों से संबंधित जटिल समस्याओं वाले मरीजों को फिलहाल सेंटर में शामिल नहीं किया जाएगा। इस थैरेपी से सिरदर्द, शुगर, अनिद्रा, बीपी, हृदय रोग, घुटने का दर्द जैसी समस्याओं में राहत मिल रही है। इस कार्य में नीरज सिंह राजावत, मुकुल यादव और सन्नी सिंह राजावत भी सहयोग दे रहे हैं।
इसी क्रम में पुष्कर में सनातन सेवा समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया। समिति के गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि यह शिविर नामदेव विठ्ठल मंदिर परिसर में लगाया गया, जिसमें जोधपुर से आए प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर देवेंद्र सिंह राठौड़ ने सैकड़ों मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। शिविर में विशेष रूप से घुटनों, गर्दन, कलाई, एड़ी, कमर दर्द और गठिया जैसी बीमारियों का आयुर्वेद पद्धति से इलाज किया गया।
वहीं गनाहेड़ा ग्राम पंचायत भवन में दो दिवसीय होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर की शुरुआत हुई, जहां सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सैकड़ों मरीजों ने अपनी समस्याएं बताईं और उपचार प्राप्त किया। होम्योपैथिक चिकित्सालय पुष्कर की प्रभारी डॉक्टर निकिता डांगी और डॉक्टर लवीना चंदानी ने विभिन्न रोगों का इलाज करते हुए परामर्श दिया। इस शिविर में बच्चों की बीमारियों से लेकर पुरानी खांसी, कुपोषण, श्वास रोग और अन्य जटिल रोगों का भी इलाज किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved