Post Views 51
June 30, 2025
दरगाह थाना पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स ने 19 वीं बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पांच बांग्लादेशियों को किया डिटेन,अब तक पकड़े जा चुके हैं 52 बांग्लादेशी, जिनमें से 41 को किया जा चुका है डिपोर्ट
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ओर दरगाह थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ 19 वीं कार्रवाई अंजाम देते हुए बांग्लादेश के एक परिवार के दो पुरुष, दो महिलाएं और नाबालिग पांच बच्चों को डिटेन किया है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अब तक अजमेर में 52 बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े जा चुके हैं। इनमें से 41 को डिपोर्ट किया जा चुका है।
रविवार को पकड़े गए बांग्लादेशियों में शहीदुल पुत्र मोहम्मद मुस्तफा, उसकी पत्नी रीना, साला रबीउल मुंशी और सास विपुल उर्फ सलमा शामिल है। यह सभी बांग्लादेश के बीरमपुर, दिनाजपुर और नरहिल इलाके के मूल निवासी हैं। इस परिवार ने बेनापोल बॉर्डर से पश्चिम बंगाल में घुसपैठ की थी, वहां रहने के दौरान इन लोगों ने आईडी बनवा ली और पहचान छुपाकर कई शहरों में रहने के बाद कुछ दिन पहले अजमेर आए थे, यहां इस परिवार के लोग मजदूरी कर रहे थे। इनकेपांच बच्चों को पुलिस ने संरक्षण में लिया है।
एसपी वंदिता राणा, एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ के निर्देशन में दरगाह सीओ आरपीएस लक्ष्मण राम के नेतृत्व में टीम ने दरगाह थाना क्षेत्र के करीब 50 से ज्यादा लोगों को संदिग्ध मानते हुए डिटेन किया । इसमें बांग्लादेश के प्रयागपुर बीरमपुर दिनाजपुर निवासी शहीदुल और उसकी पत्नी, साला और सास के बांग्लादेशी होने की पुष्टि हुई है। यह पूरा परिवार दरगाह के आसपास खुली मजदूरी करता था। पुलिस ने 29 जून को इन्हें सिलावट मोहल्ला एवं अंदरकोट इलाके से पकड़ा था।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved