Post Views 21
June 30, 2025
क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत 70 वर्षीय बुजुर्ग ने 5 वर्षीय मासूम को बनाया अपनी हवस का शिकार
मासूम बच्ची के माता-पिता धार्मिक कार्यक्रम में विश्वास कर अपने दोस्त के पिता के पास छोड़कर गए थे बच्ची को, पिता ने की दरिंदगी की हदें पार, पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश
अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत रहने वाले 70 वर्षीय रिटायर्ड रेल कर्मचारी ने पड़ोस में रहने वाले दोस्त की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की हद पार करते हुए उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला।5 साल की मासूम बच्ची के माता-पिता उसे अपने विश्वासपात्र वरिष्ठ नागरिक दोस्त के पास छोड़कर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस दरमियान जब बच्ची की मां किसी काम से वापस लौटी तो देखा कि दोस्त के घर का मेन गेट अंदर से बंद था, मां ने बेटी को आवाज लगाई। गेट नहीं खुलने पर उन्होंने गेट की जाली से झांका तो उसके होश उड़ गए, दोस्त का बुजुर्ग पिता मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी कर रहा था। आरोपी ने जब गेट खोला तो मां ने बेटी को संभाला। घटना रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है। पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने देर रात करीब एक बजे दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
क्रिश्चियन गंज थाने के एएसआई किशन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता की मां ने मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला ने शिकायत में बताया कि पति के दोस्त के यहां एक कार्यक्रम था। वह पति और बेटी के साथ कार्यक्रम में गई थी जहां कार्यक्रम था, वहां गर्मी ज्यादा थी। इस कारण बेटी को उसी दोस्त के घर छोड़कर वापस प्रोग्राम में आ गई। घर से 50 मीटर दूर ही कार्यक्रम था। उस समय घर पर पति के दोस्त के माता-पिता मौजूद थे। कुछ देर बाद दोस्त की मां भी घर से कार्यक्रम में आ गई। इस बीच तेज हवा चलने से कार्यक्रम स्थल पर कुछ गंदगी फैल गई। पति के दोस्त ने उसे घर से कचरा उठाने के लिए परात लाने के लिए कहा। जब वह दोस्त के घर पहुंची तो गेट अंदर से बंद था। बेटी को आवाज दी। गेट की जाली से देखा तो पति के दोस्त का पिता बेटी से दरिंदगी कर रहा था। महिला ने बताया कि तभी आरोपी ने गेट खोला। बाद में आरोपी के बेटे को फोन कर इसकी सूचना दी गई।इस शिकायत पर 65( 2)75 (2) 3/4 ओर 7/8 बीएनएस सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा नंबर 221/2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बच्ची का मेडिकल कराया गया है। आरोपी घटना के बाद से फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved