Post Views 41
June 29, 2025
वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान सामूहिक प्रयासों से जल संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य में सफल रहा : मंत्री श्री रावत
राजस्थान के जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत आज रविवार को सच बेधड़क समाचार ग्रुप द्वारा जयपुर के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान में आयोजित 'पालर पाणी' कार्यक्रम में जल संरक्षण पर चर्चा सत्र और पर्यावरण योद्धाओं के सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए।
मंत्री श्री रावत ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार द्वारा चलाए गए 'वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान' की व्यापक सफलता एवं इस अभियान को मिले जनता के भारी रुझान के अनुभव साझा करने का अवसर मिला। यह अभियान समाज के हर वर्ग को जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराने और सामूहिक प्रयासों से जल संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य में सफल रहा।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ.श्री प्रेमचंद बैरवा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़, जलदाय मंत्री श्री कन्हैया चौधरी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच एवं सरदार श्री अजयपाल, जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर, सच बेधड़क के संस्थापक श्री विनायक शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
यह आयोजन न केवल जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक मंच था, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित योद्धाओं को सम्मानित करने का भी एक अवसर रहा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved