Post Views 31
June 29, 2025
राजस्थान एवं गुजरात के जल संसाधन मंत्रियों की सौहार्दपूर्ण भेंट – जनकल्याण एवं सहकार्य की दिशा में महत्वपूर्ण संवाद
आज जयपुर स्थित अपने निवास पर राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री आदरणीय श्री सुरेश सिंह रावत को गुजरात सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री एवं जनप्रिय नेता श्री कुंवरजी भाई बावलिया का आत्मीय आतिथ्य सत्कार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
श्री कुंवरजी भाई बावलिया वर्तमान में गुजरात सरकार में जल आपूर्ति, जल संसाधन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का कुशल नेतृत्व कर रहे हैं। वे गुजरात की राजनीति में सेवा, सादगी और समर्पण के प्रतीक माने जाते हैं तथा समाजसेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व हैं।
इस सौहार्द्रपूर्ण भेंटवार्ता के दौरान दोनों राज्यों में जल संसाधनों के संरक्षण, प्रबंधन और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। साथ ही आपसी सहयोग और अनुभव साझा करने पर भी सकारात्मक चर्चा हुई, जो आने वाले समय में राजस्थान और गुजरात के जल क्षेत्र में नीतिगत समन्वय एवं नवाचार को प्रोत्साहन देगी।
मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने इस अवसर को अत्यंत आत्मीय, सौम्य और सरल स्वभाव के श्री बावलिया से प्रेरणा लेने वाला बताते हुए इसे एक "अविस्मरणीय अनुभव एवं मार्गदर्शक क्षण" बताया।
इस महत्वपूर्ण मुलाकात ने ना केवल आपसी संबंधों को सशक्त किया, बल्कि दोनों राज्यों के हित में साझा विकास की भावना को भी और मजबूती दी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved