Post Views 21
June 26, 2025
राजस्थान पुलिस की सीआईडी इंटेलिजेंस यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय नौसेना भवन, दिल्ली में तैनात अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) विशाल यादव को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील सूचनाएं साझा कर रहा था।
सीआईडी इंटेलिजेंस यूनिट पिछले कुछ समय से विदेशी खुफिया एजेंसियों के लिए भारत में कार्यरत संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी कर रही थी। इसी क्रम में नौसेना भवन में तैनात विशाल यादव की गतिविधियों पर संदेह हुआ।
विशाल यादव को सर्विलांस पर लिया गया और उसकी कॉल डिटेल, सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल माध्यमों की गहन जांच की गई। जांच में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं, जिनसे यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी गोपनीय सैन्य दस्तावेजों और सूचनाओं को लीक कर रहा था।
सीआईडी इंटेलिजेंस की टीम ने सावधानीपूर्वक कार्रवाई करते हुए आरोपी को डिटेन कर गहन पूछताछ की, जिसमें उसने कई बातों को स्वीकार किया। पूछताछ के बाद बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी को आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) के तहत रिमांड पर लिया जा सकता है और उसके मोबाइल, लैपटॉप तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।
इस गिरफ्तारी को देश की सुरक्षा के लिहाज से बेहद गंभीर माना जा रहा है, और इस पूरे नेटवर्क के पीछे की कड़ी तक पहुंचने के लिए आगे की जांच जारी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved