Post Views 61
June 25, 2025
अनिल वनवानी . उदयपुर। शहर के हिरणमगरी एरिया में इंस्टाग्राम पर शुरू हुई प्रेम कहानी का भयानक अंत हो गया। प्रेमिका की सगाई से नाराज प्रेमी ने युवती को परशुराम चौराहा स्थित होटल कासा गोल्ड में मिलने बुलाया। होटल के कमरे में दोनों के बीच कहासुनी हुई, तो प्रेमी ने प्रेमिका का सिर दीवार पर दे मारा, जिससे युवती की मौत हो गईं घबराए युवक ने ब्लैड से खुद के हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन ब्लैड के कट से हुए दर्द ने उसे मरने नहीं दिया। इसके बाद युवक वहां से फरार हो गया और हॉस्पिटल में जाकर भर्ती हो गया। हत्या के करीब 12-14 घंटे बाद आज मंगलवार सुबह होटल के कमरे में सफाई वाला पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ। सूचना पर डीएसपी छगन पुरोहित, थानाधिकारी भरत योगी मय जाब्ता होटल पहुंचे। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि हिरणमगरी निवासी निकिता त्रिवेदी की मौत हुई है, जबकि सेक्टर 3 निवासी आरोपी युवक विजय भोई हॉस्पिटल में भर्ती है। बताया गया कि युवक ने जब खुद की नस काटने का प्रयास किया तो खून निकलता देख वह परिजनों तक पहुंचा। परिजनों से चोट लगने की बात कहकर झूठ बोला। परिजनों ने उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया। इधर, पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज और आईडी से आरोपी युवक तक पहुंची तो वह हॉस्पिटल में भर्ती मिला। जानकारी के अनुसार निकिता प्राइवेट कॉलेज से नर्सिंग कर रही थी और भाई के साथ हिरणमगरी में ही किराए के मकान में रहती थी। इसी बीच उसकी हिरणमगरी के ही विजय भोई से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई और कहानी प्रेम में तब्दील हो गई। विजय भोई डांसर है और इवेंट्स में डांस परफोर्म करता है। बाद में परिजनों ने निकिता की कहीं और सगाई कर दी, इसके बाद निकिता ने विजय भोई से दूरी बना ली। यही बात विजय भोई को नागवार गुजरी थी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved