Post Views 121
June 25, 2025
उदयपुर। लेकसिटी में फ्रांस की टूरिस्ट के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने वारदात से पहले कैफे में युवती के साथ पार्टी भी की। इसके बाद आरोपी टूरिस्ट को बहला-फुसलाकर अपने मकान पर ले गया। यहां उसके साथ घिनौनी वारदात हुई। मामला शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र का सोमवार देर शाम का है। थानाधिकारी पूर्ण सिंह राजपुरोहित ने बताया टाइगर हिल स्थित द ग्रीक फॉर्म कैफे एंड रेस्ट्रो कैफे में पार्टी हुई थी, जिसमें युवक-युवती मिले थे। यहां से आरोपी युवक युवती को बहाने से अपने सुखेर स्थित किराए के मकान में लेकर गया, वहां उसने रेप किया। युवक फरार है उसकी तलाश जारी है। युवती की हालत खतरे से बाहर है। उसका निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। एफआईआर के अनुसार युवती 22 जून को दिल्ली से उदयपुर घूमने के लिए आई थी। यहां अंबामाता थाना क्षेत्र में एक होटल में रुकी थी। सोमवार शाम को पार्टी के लिए गई थी। युवती ने रिपोर्ट में बताया कि पार्टी के दौरान मेरे टेबल पर अचानक एक युवक आया, उसने बोला- चलो बाहर स्मोक करते हैं और आपको यहां के सुंदर नजारे दिखाता हूं। इस बहाने वह उसे वहां से लेकर गया। इसी दौरान युवती ने कई बार अपने होटल जाने के लिए कहा, लेकिन युवक नहीं माना। युवती ने बताया कि उसका मोबाइल डिस्चार्ज था। युवक उसे एक अपार्टमेंट में लेकर गया। फिर वहां उसे गले लगने के लिए बोला। युवती गले नहीं लगी तो उसके रेप किया। इसके बाद युवती की हालत बिगड़ गई, वह खुद निजी हॉस्पिटल में भर्ती हुई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved