Post Views 71
June 25, 2025
उदयपुर। प्रदेश की सभी मंडियों को 5 जुलाई से बेमियादी बंद करने की चेतावनी दी गई है। अगर ऐसा होता है तो खाद्य एवं राशन सामग्री की बाजार में किल्लत हो जाएगी। जिससे भाव भी बढ़ सकते हैं। यह चेतावनी राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में दी है। संघ के चेयरमैन बाबूलाल गुप्ता कहा कि यदि सरकार ने 1 जुलाई से लागू होने वाले 1 फीसदी कृषक कल्याण फीस को 3 वर्षों के लिए 0.50 फीसदी पर स्थिर नहीं किया और यदि सरकार ने दो फीसदी कृषक कल्याण शुल्क लगाने का प्रस्ताव वापस नहीं लिया तो राज्यभर की मंडियों में 2 जुलाई से सांकेतिक रूप से व्यापार बंद रखा जाएगा साथ ही 5 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जाएगा। संघ की बैठक में सदस्यों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार एक ही टर्न ऑवर पर 2 तरह की फीस यानि मण्डी शुल्क और कृषक कल्याण शुल्क लगाना चाहती है, जो कानून सम्मत नहीं है। बैठक में राजसमंद, अलवर, बीकानेर, केकड़ी, श्रीमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बड़ौदामेव, किशनगढ़, चाकसू, जयपुर, मुहाना मंडी, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, कोटा, भरतपुर समेत राज्य की 247 मंडियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ कि यदि मांगें नहीं मानी गई तो राज्य भर में खाद्य व्यापार, तेल मिल, दाल मिल, आटा मिल और मसाला उद्योग व्यापार ठप करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved