Post Views 41
June 25, 2025
उदयपुर में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ रेजीडेंट चिकित्सक डॉ रवि शर्मा की करंट लगने से हुई मृत्यु प्रकरण में आज पूरे प्रदेश भर में रेजीडेंट चिकित्सकों ने किया 2 घंटे कार्य का बहिष्कार, अजमेर
जेएलएन हॉस्पिटल में भी चिकित्सक रहे हड़ताल पर निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर कर रहे हैं आंदोलन
उदयपुर मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. रवि शर्मा की वाटर कूलर में करंट लगने से हुई दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु होने पर सम्पूर्ण आज प्रदेश के समस्त सरकारी चिकित्सालयों में रेजिडेंट डॉक्टर्स द्वारा दो धंटे कार्य का बहिष्कार कर घटना के उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन JLN मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष डॉक्टर योगराज ने बताया कि घटना के विरोध में आज अजमेर में भी 2 घंटे का सांकेतिक कार्य बहिष्कार किया गया है।
यह शांतिपूर्ण विरोध डॉ. रवि शर्मा को न्याय दिलाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य से किया गया है।
इसी कड़ी में आज शाम
जेएलएन मेडिकल कॉलेज से बजरंगगढ़ चौराहे तक कैंडल मार्च भी निकला जाएगा। हमारी प्रशासन से मांग है कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो और मृतक डॉ रवि शर्मा की मृत्यु प्रकरण में निष्पक्ष जांच हो क्योंकि जिस तरह से अभी तक केस को अस्पताल प्रशासन द्वारा मैनिपुलेट किया जा रहा है उससे जांच गलत दिशा में जा रही है ।
परिवार को न्याय मिलना चाहिए उनकी दो छोटी-छोटी बेटियां हैं वह कुछ ही दिन पूर्व अजमेर से एनेस्थीसिया विभाग में कार्य करने हेतु उदयपुर गए थे जहां दो दिन बाद ही करंट से उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे प्रदेश भर के रेजीडेंट चिकित्सकों में गुस्सा और आक्रोश है। यदि मृत्यु प्रकरण में निष्पक्ष जांच और मृतक के परिवार को न्याय नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन होगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved