Post Views 111
June 25, 2025
आरपीएससी द्वारा स्कूल लेक्चरर और कोच भर्ती परीक्षा 2024 हुई प्रारंभ, जुलाई तक चलने वाली इस परीक्षा में आज पहले दिन हुए दो पेपर, सुरक्षा के व्यापक इंतजामों के बीच 1 मिनट की देरी से पहुंचे अभ्यर्थियों को भी नहीं मिल पाया प्रवेश
आरपीएससी द्वारा प्रदेश के 15 जिलों के 909 केंद्रों पर सोमवार से स्कूल लेक्चरर एवं कोच भर्ती परीक्षा-2024 शुरू हुई । यह परीक्षा 4 जुलाई तक चलेगी। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। बिना चेकिंग के किसी भी अभ्यर्थी को एंट्री नहीं दी गई।
आज सोमवार को पहले दिन 2 विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। पहली पारी में जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज का पेपर सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक चला।
सेकेंड पारी में हिंदी सामान्य का पेपर दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक होगा। कोटा में एक महिला अभ्यर्थी देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंची। उसे एंट्री नहीं दी गई और उसकी परीक्षा छूट गई। वह स्टाफ से मिन्नतें करती रही, पर कोई फायदा नहीं हुआ। मायूस होकर महिला को लौटना पड़ा। सीकर में एक मिनट की देरी भी अभ्यर्थियों को भारी पड़ गई। सुबह 9:01 पर पहुंचे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। इससे नाराज कुछ अभ्यर्थियों ने वहां के स्टाफ के साथ तीखी बहस भी की। यह परीक्षा कुल 2,202 पदों के लिए ली जा रही है। प्रदेश भर से लगभग 6 लाख आवेदन आए हैं। अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए परीक्षा को 4 समूहों में बांटा गया है।
वहीं परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थियों ने बताया की वैकेंसी काफी कम है और पंजीयन ज्यादा हुआ है ऐसे में सिलेक्शन पर सवाल तो खड़ा हो ही रहा है फिर भी उनकी ओर से की गई पूरी मेहनत शायद उन्हें कामयाबी दिला सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved