Post Views 31
June 25, 2025
पुष्कर में केंद्र सरकार ने इस वर्ष मार्च में एक अध्यादेश पास कर 2025 तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को 2026 से लागू आठवें वेतनमान का परिलाभ नही देने का निर्णय लिया था ।केंद्र सरकार के इस फैसले से समूचे पेंशनर्स समाज मे आक्रोश है ।आज राजस्थान पेंशनर्स समाज की पुष्कर इकाई के अध्यक्ष श्री कांत पाराशर के नेतृत्व में पुष्कर पेंशनर्स समाज ने उपखड़ अधिकारी गौरव कुमार मित्तल को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर आठवें वेतनमान का लाभ देने की मांग की ।इससे पहले केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया ।श्री कांत पाराशर ने बताया कि हमेशा से पेंशनर्स समाज को सभी लाभ बराबर दिये जा रहे है।पहली बार सरकार ने ऐसा कुठाराघात किया है जिसे सहन नही किया जाएगा ।यदि मांग नही मानी गयी तो शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार बड़ा आंदोलन करेंगे ।
।सचिव गजेन्द्र भाटी ने बताया कि ।ज्ञापन देने वाले में राजस्थान पेंशनर समाज ,पुष्कर के पदाधिकारी रामनिवास वशिष्ठ, गणेशीलाल कुमावत,के जी पाराशर, गजेन्द्र भाटी, सत्यप्रकाश शर्मा, राधेश्याम पाराशर, वैद्य राधेश्याम शर्मा, श्रीकांता, शंकर कुमावत, ज्ञान सेन, रत्न पंवार,ईश्वर शर्मा, पुष्करणारायण शास्त्री, श्रीनिवास पाराशर, विष्णुकांत, श्यामसुंदर आचार्य, अशोक चंद शर्मा, कृपाशंकर पांडे , शांता पाराशर, शकुंतला, पीरूलाल व्यास, ओमप्रकाश सोनी, पवन पाठक, रमेशचंद्र शर्मा, भंवरलाल शर्मा, श्यामसुंदर आचार्य, नारायण लाल सहित बड़ी संख्या में पेंशनर बंधु उपस्थित रहे ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved