Post Views 61
June 19, 2025
उदयपुर। सायरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही रात में हुई कई चोरियों का मात्र 18 घंटे में खुलासा किया है। पुलिस ने 5 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिलें, दो मोबाइल फोन, नकदी और दस्तावेज बरामद किए हैं। सायरा की मेघवाल बस्ती, जैन मोहल्ला और पीएचसी में चोरियां हुई थीं। पुलिस ने 150 किलोमीटर तक लगातार पीछा कर आरोपियों को डिटेन किया। थानाधिकारी ने बताया कि सोमवार रात अज्ञात चोरों ने जीवाराम मेघवाल और प्रकाश जैन के घर के बाहर से मोटरसाइकिल साथ ही परमेश डामोर और राकेश के मोबाइल, 2 हजार रुपए नकद और आधार कार्ड ताला तोड़कर चोरी कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने सुरेश कुमार गरासिया, रूपाराम गरासिया, रोशनलाल गरासिया, अम्बाराम उर्फ सुरेश गरासिया, और सुमेराराम गरासिया को गिरफ्तार किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved