Post Views 01
June 17, 2025
जयपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में घोषणा की कि पार्टी आगामी 25 जून को आपातकाल की 50 वीं बरसी "काला दिवस" के रूप में मनाएगी। राठौड़ ने कहा कि इस अवसर पर प्रदेशभर में बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य देश की नई पीढ़ी को 1975 के आपातकाल के काले अध्याय से अवगत कराना है।
राठौड़ ने कहा, "25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने न्यायपालिका के फैसले को दरकिनार कर आपातकाल लागू किया, जो भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला दिन था।" उन्होंने आरोप लगाया कि इंदिरा गांधी ने 1971 के चुनाव में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया, और जब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराते हुए चुनाव रद्द किया, तो उन्होंने सत्ता बचाने के लिए आपातकाल थोप दिया।
इस दौरान विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारियां, मीडिया पर सेंसरशिप, और नागरिक अधिकारों का खुला उल्लंघन हुआ। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी जनजागरण अभियान के माध्यम से आपातकाल की भयावहता और लोकतंत्र के महत्व को जन-जन तक पहुंचाएगी।
राठौड़ ने सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों से अपील की कि वे 25 जून को काला दिवस के रूप में लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लें, ताकि कभी भी देश में फिर से ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि भाजपा का यह अभियान किसी दल विशेष के विरुद्ध नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक होगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved