Post Views 51
June 17, 2025
अल्पसंख्यक समुदाय के व्यावसायिक एवं शिक्षा ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
अजमेर, 17 जून। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री नितेश कुमार जैन ने बताया कि राजस्थान वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के आर्थिक एवं शैक्षिक उन्नयन के लिए प्रदत्त व्यावसायिक एवं शैक्षणिक ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी में वर्ष 2025-26 हेतु आमंत्रित किए जा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक वर्ग मुस्लिम जैन, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध एवं पारसी के व्यक्तियों (उम्र 18 से 54 वर्ष) व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए एवं विद्यार्थी शैक्षणिक ऋण के लिए (उम्र 16 से 32 वर्ष) आवेदन कर सकते है। व्यवसाय ऋण हेतु कौशल प्रशिक्षण, आईटीआई, शिल्पकार, हथकरघा वाले अनुभवी आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार कर कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी में जमा करा सकते है। प्रमुख दस्तावेजों में अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, समस्त स्त्रोत से परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण-पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाते का विवरण, व्यवसाय स्थल का स्वामित्व एवं किरायानामा, डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं गारंटर संबंधित आवश्यक दस्तावेज, शिक्षा ऋण हेतु समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं अंकतालिका, वर्तमान अध्ययनरत प्रमाण पत्र, संबंधित विश्वविद्यालय का पंजीयन एवं मान्यता संबंधी प्रमाण-पत्र, जमा कराई गई फीस की सभी रसीदें आदि ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड होना अतिआवश्यक है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved