Post Views 31
June 17, 2025
राजस्थान में पत्नी निकली 'सोनम' बेवफा, प्रेमी के लिए पति की कराई हत्या,
अलवर : के खेड़ली में वीरू जाटव की संदिग्ध मौत का पुलिस ने खुलासा किया है. जिसमें सामने आया कि पत्नी और प्रेमी ने 2 लाख की सुपारी देकर चार युवकों से वीरू की हत्या करवाई थी. अलवर के #खेड़ली में 8 जून 2025 की रात हुए वीरू जाटव की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी. वीरू की हत्या उसकी पत्नी अनीता और उसके प्रेमी काशीराम ने मिलकर करवाई थी. दोनों ने 2 लाख रुपये की सुपारी देकर चार युवकों को इस जघन्य अपराध के लिए तैयार किया था.
पुलिस ने 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद सामने आया कि वीरू की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी काशीराम उर्फ काशी के साथ मिलकर की थी।
पुलिस ने अनीता ,काशीराम और एक अन्य आरोपी विश्वेंद्र जाटव को गिरफ्तार कर लिया. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved