Post Views 31
June 17, 2025
अजमेर रेंज में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सांखला ने वर्ष 2024- 25 के अपराध का आंकड़ा मीडिया से किया साझा,
साइबर अपराध की रोकथाम के लिए कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत लगातार अवेयरनेस वर्कशॉप किये जा रहे हैं आयोजित
अजमेर रेंज में पिछले साल की तुलना में अपराधों में 16.90 प्रतिशत कमी आई है। साथ ही ITSSO कंप्लेंट्स रेट में अजमेर रेंज पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। रेंज में साल 2024-25 में पॉक्सो, रेप और एससी-एसटी में कुल 164 मुकदमों में कोर्ट की ओर से सजा सुनाई जा चुकी है। मंगलवार को मीडिया को वार्षिक आंकड़ों की जानकारी देने के लिए अजमेर रेंज कार्यालय के एडिशनल एसपी विजय सांखला ने बताया कि हर साल अजमेर रेंज के अपराधों की तुलना की जाती है। मई 2024 की अपेक्षा मई 2025 तक के आंकड़ों की अजमेर रेंज में तुलना की गई है। जिसमें अजमेर रेंज में 16.90% अपराध में कमी आई है।
इसके साथ ही एससी-एसटी अपराधों में 34.29 प्रतिशत, महिला अत्याचार में 06.32 प्रतिशत कमी आई है। इसके अलावा संपत्ति संबंधित अपराधों में 38.73 प्रतिशत कमी आई है। स्थानीय एवं विशेष अधिनियम के अंतर्गत 12.04 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एडिशनल एसपी विजय सांखला ने बताया कि रेंज में वर्ष 2024-25 में बलात्कार व एससी एसटी के कुल 164 मुकदमों में कोर्ट द्वारा सजा सुनाई जा चुकी है। इसके साथ ही बढ़ते साइबर अपराधों के लिए स्कूल और कॉलेज में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत अवेयरनेस वर्कशॉप आयोजित किया जा रहे हैं। जिसकी वजह से साइबर अपराध में भी कमी पाई गई है। अपराधी रोज नए-नए तरीके से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जिसको लेकर पुलिस भी सतर्क है और लोगों को भी सतर्क करने का कार्य कर रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved