Post Views 21
June 17, 2025
किशनगढ़ गांधी नगर थाना पुलिस को मिली सफलता, मोबाइल की दुकान से 4 लाख रूपये की नगदी सहित 4 मोबाइल लूटने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा ने किया खुलासा
अजमेर के किशनगढ़ में गांधीनगर थाना अंतर्गत पिछले दिनों मोबाइल शॉप से 2 युवकों द्वारा लूट की घटना अंजाम दी गई थी। गांधी नगर पेट्रोल पंप के पास मोबाइल शॉप पर 2 युवकों ने 4 लाख रुपए की नगदी और 4 मोबाइल फोन लूट लिए और फरार हो गए। परिवादी की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले वांछित अपराधी मनीष और सुरेंद्र को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों से 1 लाख 62000 नगदी और चार मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं,आरोपियों से ओर पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा ने मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में फिलहाल कोई मुकदमे नहीं है ।अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है कि आखिर इतनी बड़ी लूट की घटना उन्होंने क्यों और कैसे अंजाम दी। प्रारंभिक पूछताछ में पैसों की तंगी की वजह से लूट की वारदात करना सामने आया है। लूटे गए चार लाख रुपए में से 1लाख 62000 रुपए बरामद कर लिए गए हैं जबकि बाकी की राशि का भी शीघ्र पता लगाया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved