Post Views 51
June 17, 2025
पुष्कर परियोजना में कार्यरत आशा सहयोगिनीयों ने जून माह की छुट्टियों की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पूरे प्रदेश में पुष्कर परियोजना को छोड़कर समस्त आशा सहयोगिनियों को दिया जा चुका है जून माह का अवकाश, पुष्कर की आशा सहयोगिनियों को अवकाश नहीं मिलने से बढ़ रहा है आक्रोश
मंगलवार को पुष्कर परियोजना से जिला कलेक्ट्रेट पहुंची सैकड़ों आशा सहयोगिनियो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी विभिन्न मांगों को जल्द पूरा करने की आवाज बुलंद की है। उन्होंने जून माह की छुट्टियां नहीं मिलने पर चिंता जताई है और उचित कार्रवाई की मांग की है। आशा सहयोगिनियों का कहना है कि आशा सहयोगिनी आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी करती हैं और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखती हैं उनका कहना है कि उन्हें छुट्टियों से वंचित ना रखा जाए। पूरे प्रदेश भर में सभी जिला परियोजनाओं पर कार्यरत आशा सहयोगिनियों को जून माह का अवकाश दिया जा चुका है लेकिन पुष्कर परियोजना के अंतर्गत 200 सेंटर पर कार्यरत आशा सहयोगिनियों का अवकाश अभी तक स्वीकृत क्यों नहीं किया गया। अगर जिला कलेक्टर ने कोई राहत प्रदान नहीं की तो सीएम से गुहार लगाई जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved