Post Views 21
June 17, 2025
जैन साधु संतों पर विहार के बीच हो रहे अत्याचार और हमलों को लेकर अजमेर में सकल जैन समाज ने मौन रैली निकाल कर जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
ज्ञापन के जरिए देशभर में जैन संतों-साध्वियों पर हो रहे हमलों पर चिंता जताते हुए सुरक्षा की की मांग
जैन संतों-साध्वियों पर हो रहे हमलों और विहार के दौरान जानबूझकर की जा रही दुर्घटनाओं के विरोध में अजमेर में मंगलवार को सकल जैन समाज ने मौन जुलूस निकाला। इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में दिगंबर और श्वेतांबर दोनों पंथों के अनुयायी एक मंच पर एकत्र हुए और एकजुटता का संदेश दिया। प्रदर्शन की शुरुआत हाथीभाटा स्थित पावर हाउस से हुई, जहां से मौन रैली रवाना होकर जिला कलेक्टरेट पहुंची। सभी श्रद्धालु सफेद वस्त्रों में शांतिपूर्वक हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे। जुलूस में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवा और समाज के गणमान्यजन शामिल रहे।
कलेक्टरेट पहुंचकर समाज के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में देशभर में जैन संतों-साध्वियों पर हो रहे हमलों पर चिंता जताते हुए सुरक्षा की मांग की गई है। साथ ही संतों के विहार के दौरान सड़कों पर जानबूझकर दुर्घटनाएं करवाने की घटनाओं पर कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में जैन तीर्थ स्थलों और मंदिर परिसरों पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाने और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की गई है। सकल जैन समाज ने चेताया कि यदि ऐसी घटनाएं नहीं रुकीं तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved