Post Views 41
June 17, 2025
उदयपुर। गोगुंदा में एक बार फिर पैंथर की मूवमेंट देखने को मिली है। सोमवार रात करीब 10.30 बजे नांदेशमा के कड़ेचावास गांव में मुख्य सड़क मार्ग पर एक पैंथर झाड़ियों से निकलकर रोड पर आ गया और करीब 300 मीटर तक सड़क पर टहलता रहा। गांव के कमलेश पालीवाल ने इस दृश्य को अपनी कार में बैठकर मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया गया कि कमलेश घर लौट रहा था, तभी उसने यह दृश्य देखा। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि पैंथर सड़क किनारे झाड़ियों के पास रुककर अपनी मौजूदगी की निशानी भी छोड़ता है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह इलाका उसके नियमित मूवमेंट का हिस्सा बन चुका है। घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। यह वही पैंथर माना जा रहा है जिसकी गतिविधि हाल ही में इसी मार्ग पर देखी गई थी। लगातार हो रही पैंथर मूवमेंट की घटनाओं को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved