Post Views 31
June 14, 2025
दिनांक 15/06/2025 को अति आवश्यक तकनिकी समस्या के निवारण हेतु PSD विवरण -
D4 सुबह 07:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक परबतपुरा माखुपुरा रीको एक्सटेंशन, माखुपुरा रीको, रीको हाउसिंग कॉलोनी, रामनगरी, बैंक ऑफ बड़ौदा, माखुपुरा और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
D1 सुबह 08:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे "सरस डेयरी एंड कॉलोनी, कंचन नगर राम मंदिर, रीको एरिया, विजय ब्रेड फैक्ट्री, राजू होटल, एफसीआई गोदाम,ब्यावर रोड, विश्वकर्मा नगर और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
D5 सुबह 06:30 बजे से सुबह 09:30 बजे तक जनता कॉलोनी, हेमी गार्डन, आरके हॉस्पिटल, शुबम हॉस्पिटल, गुप्ता पैन हाउस, मान जी चाट कचौरी, धन्ना कचौरी, केशव नगर, साकेत कॉलोनी, गोविंद पुरम, और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
D4 सुबह 08:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक माखुपुरा, सरकारी स्कूल, हथौंडी चौराहा, बाला जी हॉस्पिटल, न्यू बड़गांव, कैला देवी मदिर के पास हाटूंडी रोड और माखुपुरा चौराहा, पद्मिनी रिसॉर्ट का क्षेत्र, वर्धमान कॉलोनी डी.डी. इस्पात, पद्मनी रिसॉर्ट, चक्की फैक्ट्री, अंजलि स्टील फैक्ट्री, के.जी. मिश्र धातु, पेपर पैक और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
D4 शाम 04:00 से शाम 07:00 बजे तक तन्मय ऑटो, गोपाल आयुर्वेद, वाइब्रेंट पैकेजिंग, अमेज़ॅन कार्यालय, राजू चाय वाला, अमर फूड प्रोडक्ट, बीज गोदाम, लक्ष्मी ब्रेड, अजमेर फूड प्रोडक्ट, रिलायंस जियो, राजस्थान पत्रिका, सम्राट केमिकल, अजमेर गैस, श्री पाउच, हरि कृष्ण मोज़ेक टाइल्स और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
दिनांक 16/06/2025 को इंडस्ट्रियल एरिया के लिए PSD विवरण -
D4 सुबह 07:30 बजे से सुबह 11:00 बजे तक देव ढाणी, शिवाजी नगर, श्री राम वाटिका, इंद्रप्रस्थ नगर और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved