For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 106069637
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: भारी बारिश से हुए हादसे में मृतक के परिजनों व घायलों को राज्य सरकार दे तत्काल उचित मुआवजा |  Ajmer Breaking News: बुधवार दोपहर से हुई तेज बारिश से स्मार्ट सिटी पानी पानी हो गई। |  Ajmer Breaking News: मानसून की पहली बारिश में मेरवाड़ा स्टेट भागचंद जी की कोठी की दीवार का हिस्सा सड़क पर गिरा, |  Ajmer Breaking News: वार्ड 41 की पार्षद नीतू मिश्रा अपने पति रंजन शर्मा के साथ 6 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंची, |  Ajmer Breaking News: अजमेर ऑनर किलिंग केस में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार, सहदेव हत्याकांड में पुलिस ने हत्या के सहयोगी ओर चश्मदीद को पकड़ने में पाई मिली सफलता |  Ajmer Breaking News: अजमेर की डिग्गी बाज़ार में बुधवार अल सुबह 4 बजे फैंसी स्टोर में लगी भीषण आग ,लाखों रुपए का हुआ नुकसान , |  Ajmer Breaking News: मंदिरों की नगरी पुष्कर के परिक्रमा मार्ग स्थित श्री गिरधर गोपाल मंदिर परशुरामद्वारा के पाटोत्सव पर आज अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये । |  Ajmer Breaking News: पुष्कर तीर्थ नगरी में राजकीय आदर्श आवासीय वेद विद्यालय पुष्कर का शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र भवन का हुआ शिलान्यास,6 करोड की लागत से बनेगा क्षेत्रीय केन्द्र एवं मॉडल अध्ययन केन्द्र का भवन- प्रो. सोडाणी |  Ajmer Breaking News: प्रबंध निदेशक के.पी. वर्मा का पंचशील मुख्यालय में आत्मीय स्वागत, वर्मा ने उपभोक्ता संतुष्टि को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता | 

अजमेर न्यूज़: विजय स्मारक पर हुआ नाटक सिदूंर का भावपूर्ण मंचन,

Post Views 71

June 14, 2025

पाकिस्तान को पानी की एक बूँद नहीं’ जैसे संवादों ने गूँजाया माहौल

विजय स्मारक पर हुआ नाटक ‘‘सिदूंर’’ का भावपूर्ण मंचन,
‘पाकिस्तान को पानी की एक बूँद नहीं’ जैसे संवादों ने गूँजाया माहौल
अजमेर 13 जून। नाट्य कला को समर्पित आधुनिक नाट्य कला संस्थान् द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से परिपूर्ण नाटक सिन्दूर का मंचन बजरंगगढ़ चौराहे के विजय स्मारक पर किया। जिसमें सभी कलाकारों ने अपने अभिनय वह संवादायगी से राहगीरों को रुककर नाटक देखने पर मजबूर किया कर दिया।
नाटक में विकल्प सिंह, उज्ज्वल मित्रा, पवन जोशी, होशिका भाटिया, महिमा शर्मा, अंकित जादम, संदीप साहू, काव्यांश वैष्णव, अरनव आर्य, अनन्या आर्य, अथर्व सिंह, अहाना श्रीवास्तव, एवं राहुल सिंह ने बेहतरीन अभिनय किया। नाटक के सभी कलाकार पिछले 15 दिनों से लखन सिंह जी के निर्देशन में अभिनय प्रशिक्षण ले रहे हैं। सभी कलाकार परिपक्व कलाकारों की तरह अभिनय व संवाद अदायगी पर उपस्थित दर्शकों ने ताली बजाकर सभी कलाकारों की हौसला अफजाई की। नाटक का निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी लखन सिंह ने किया व संगीत हेमंत शर्मा ने दिया।
नाटक के माध्यम से पाकिस्तान की 1948 से लेकर पहलगाम तक की नापाक हरकतों पर भारत ने किस तरह से मुह तोड़ जवाब दिया, जबतक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा और पी.ओ.के. पर बात नही होती तब तक पानी की एक एक बूँद को पाकिस्तान तरसेग जैसे निर्णय का व्यंग पूर्ण चित्रण किया। 
नाटक में देशभक्ति गीतों ने पूरे माहौल को देश भक्ति बना दिया उपस्थित दर्शकों ने भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। छोड़ो कल की बातें कल की बात पूरानी सुन लो पाकिस्तानी हम है हिन्दुस्तानी गीतो के माध्यम से नाटक में बताया कि पुलवामा और पहलगाम नासूर भूला सकते नही हम अपनी आजादी को हरगिज़ भुला सकते नही।
इस अवसर पर डॉ. हरबंस सिंह दुआ, रंगकर्मी विष्णु अवतार भार्गव, दीपक शर्मा, चारू सिंह, आदि सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संस्था अध्यक्ष ने उपस्थित आम जनता  का आभार व्यक्त किया। 
विष्णु अवतार भार्गव
समन्वयक


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved