Post Views 41
June 14, 2025
सीएसआर कार्यशाला हुई आयोजित, भामाशाहों के सहयोग पर हुई चर्चा
अजमेर, 13 जून। वन्दे गंगा जल संरक्षण महाअभियान के अन्तर्गत शनिवार को जिला प्रशासन तथा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में सीएसआर कार्यशाला आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने की। इसमें जल संरक्षण के कार्यों में भामाशाहों के साथ सहयोग के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि वन्दे गंगा जल संरक्षण महाअभियान राजस्थान को जल स्वावलम्बी बनाने के लिए चलाया जा रहा है। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के दौरान भामाशाहों, दानदाताओं, आमजन, कॉरपोरेट सेक्टर इत्यादि से अधिक से अधिक कार्यों के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.2 अन्तर्गत सीएसआर के तहत राशि प्राप्त होने से कार्य की गति बढ़ेगी। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के दौरान अजमेर जिले को सीएसआर से 4.0 करोड़ राशि का लक्ष्य दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 के अंतर्गत सीएसआर के तहत सामाजिक सरोकार के कार्यों के क्रियान्वयन के लिए कॉर्पाेरेट जगत, गैर सरकारी संस्थाओं, धार्मिक-सामाजिक ट्रस्टों, वैयक्तिक समूहों, जन-सहयोग आदि से समस्त संभव सहयोग एवं भागीदारी प्राप्त की जाएगी। उद्योग विभाग इस कार्य के लिए नोडल विभाग रहेगा। कार्यों का क्रियान्वयन विभिन्न विकल्पों अनुसार किया जा सकेगा। सीएसआर के अंतर्गत कॉर्पोरेट जगत, गैर सरकारी संस्थाओं, ट्रस्ट आदि को स्वतंत्रता होगी कि जिला जल संचय कार्य योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा बनाये गए नियमों एवं निर्देशानुसार किसी ग्राम विशेष की सम्पूर्ण का योजना अथवा कार्य योजना की विशिष्ट गतिविधियों को स्वयं अपने स्तर से क्रियान्वित कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट जगत योजना के अन्तर्गत चयनित कार्य, गांव, ब्लॉक, जिले के अन्तर्गत किसी भी सम्पूर्ण ग्राम और उसके कार्याें को गोद ले सकेंगे और विभागीय मार्गदर्शिका एवं तकनीकी मार्गदर्शन में स्वयं अपने स्तर से कार्य करा सकेंगे। इनके अतिरिक्त कॉर्पोरेट जगत ग्राम कार्य योजना में वित्तीय कमी (गैप्स) के लिए प्रस्तावित कार्यों के लिए धन उपलब्ध करा सकेंगे। जिला जल संचय कार्य योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की सूची वेबसाईट पर भी उपलब्ध रहेगी। सीएसआर, स्वयंसेवी संस्थाएँ, जनभागीदारी आदि जिला स्तर पर उपलब्ध कार्यों की सूची में से परियोजना, कार्याे का उनकी सुविधा तथा रूचि अनुसार चयन कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 1.0 प्रथम चरण में अपार सहयोग भामाशाहों ने दिया था। जिले में कार्यरत उद्यम श्री सीमेंट लिमिटेड ब्यावर द्वारा 5 कार्य 28.50 लाख रूपए, किशनगढ़ ब्लॉक में कार्यरत उद्यमी यथा एल एण्ड टी, अडानी समूह, जीवीके टोल प्लाजा, आर.के. पाटनी समूह एंव मार्बल एसोसिएशन द्वारा 5 कार्य 13 लाख रूपए के कार्य कराए ग्ए। जिले में कार्यरत एल एण्ड टी संस्था किशनगढ़ द्वारा 10 कार्य पूर्ण व 16 लाख रू की राशि व्यय की गई। एल एण्ड टी संस्था जवाजा द्वारा 7 कार्य 88.71 लाख के कराए गए। हाडी रानी बटालियन नारेली द्वारा लगभग 5 लाख रूपए का श्रमदान कराया गया। जिले के ग्रामीणों, ट्रैक्टर, जेसीबी मालिकों द्वारा श्रम एवं मशीन के रूप में लगभग 29 लाख के कार्य कराए गए। नकद जन सहयोग द्वारा प्रथम चरण में 22.00 लाख रूपए जमा कराया गया।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 1.0 द्वितीय चरण मं जन सहयोग तथा सीएसआर से भरपूर सहयोग मिला। सांसद राज्य सभा श्री भूपेन्द्र यादव द्वारा सांसद कोष योजनांतर्गत 92 कार्य राशि रूपए 114 लाख पूर्ण कराए जा चुके है। जिले में विधायक स्थानीय विकास कोष के अन्तर्गत 120 कार्य राशि 95.01 लाख रूपये के पूर्ण कराए गए। एल एण्ड टी किशनगढ़ द्वारा 26.00 लाख रूपए के कार्य, श्री सीमेन्ट लिमिटेड ब्यावर द्वारा 33.94 लाख रूपए के कार्य, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा 19.66 लाख रूपए के कार्य, आर.के. मार्बल प्राइवेट लिमिटेड किशनगढ़ द्वारा 6 लाख रूपए के कार्य, अडानी लॉजिस्टिक्स किशनगढ़ द्वारा 7.16 लाख रूपए के कार्य, एयरपोर्ट अथॉरिटी अजमेर द्वारा 10 लाख रूपए के कार्य, जीवीके टोल प्लाजा द्वारा 4.85 लाख रूपए के कार्य कराए गए। नकद जनसहयोग द्वारा द्वितीय चरण में 24.49 लाख रूपए जमा कराया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved