For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 106123519
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: रामसेतु ब्रिज सड़क धसने की घटना पर विधानसभा अध्यक्ष ने लिया संज्ञान, उच्च स्तरीय जांच के दिए निर्देश |  Ajmer Breaking News: सितारे जमीन पर से सीखी जिन्दगी  की सीख - सबका अपना अपना नोर्मल,  215 दिव्यांग बच्चों ने देखी : फिल्म |  Ajmer Breaking News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा, जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने किया रलावता शिविर का निरीक्षण |  Ajmer Breaking News: राज्यपाल हरीभाऊ बागडे ने गुरूवार को खातौली किशनगढ़ स्थित श्री मुसा माता धाम पर दर्शन कर आशिर्वाद प्राप्त किया। |  Ajmer Breaking News: राजस्थान रेवेन्यू बार एसोसिएशन अजमेर ने रेवेन्यू बोर्ड बिल्डिंग जर्जर होने के मामले में किया न्यायिक कार्य का बहिष्कार  |  Ajmer Breaking News: अजमेर में एक दिन हुई बरसात के बाद एलिवेटेड ब्रिज यानी रामसेतु पुल की एक भुजा क्षतिग्रस्त हो गई। |  Ajmer Breaking News: 400 करोड़ की लागत से बने एलिवेटेड ब्रिज की कुछ ही घंटे की बारिश में खुली पोल |  Ajmer Breaking News: अजमेर : ACB को मिली बड़ी सफलता, पुष्कर नगर परिषद ट्रैप मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार |  Ajmer Breaking News: अजमेर शहर में हुई एक ही बारिश ने स्मार्ट सिटी की खोली पोल, एलिवेटेड रोड यानी राम सेतु ब्रिज की एक भुजा में आई दरार ,हुआ खड्डा , |  Ajmer Breaking News: नगर निगम के सफाई कर्मचारी ने कर्जदारों से परेशान होकर किया खुदकुशी का असफल प्रयास, जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी | 

अजमेर न्यूज़: केंद्र में भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चलाए जा रहे वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत अजमेर के आनासागर में शुरू हुई सफाई,

Post Views 41

June 14, 2025

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों के साथ जनमानस ने किया श्रमदान

केंद्र में भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चलाए जा रहे वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत अजमेर के आनासागर में शुरू हुई सफाई,

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों के साथ जनमानस ने किया श्रमदान

14 जून 2025 शनिवार को आनासागर की स्वच्छता व जल भराव क्षमता बढ़ाने के लिए पानी में एकत्र मलबे को शिफ्ट करने का अभियान का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया गया। अजमेर के जी सिने मॉल के पास शुरू हुआ यह अभियान 14 व 15 जून को प्रातः 6:30 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक चलेगा। भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि आनासागर झील अजमेर की हृदय स्थल पर बनी है,इसे पृथ्वीराज चौहान के दादा अर्नोराजा (उर्फ आना) ने 1135 -1150 ई. में बनवाया था इसको लेकर भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब,जय अंबे सेवा समिति,इंडियन लेडिस ग्रुप ,महावीर इंटरनेशनल ,रेडक्रॉस, सप्तक,अजमेर लिटरेचर समिति, इंटक,जीव सेवा समिति , जीव सेवा समिति, सीनियर सिटिजन सोसायटी ,महावीर सेवा परिषद, हिंद सेवा दल, कला अंकुर, सीए फेडरेशन ,शहीद भगत सिंह नौजवान सभा ,मीनू मनो विकास केंद्र, लायंस क्लब, ज्ञान विहार विकास समिति , महाराणा प्रताप विकास समिति नवयुवक मंडल कोटडा ,रोटरी क्लब अजयमेरु सोशल लेडीज समिति ,फ्लाइंग वर्ल्ड समिति, हिंद संगीत समिति, सहित शहर के सभी सामाजिक, व्यापारिक संगठन अपना समर्थन दे रहे हैं।सफाई अभियान में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा, विधायक अनीता भदेल, महापौर ब्रजलता हाडा, उप महापौर नीरज जैन सहित जिला प्रशासन के सभी प्रशासनिक अधिकारी,मीडिया हाउस के पत्रकार योद्धा अजमेर का आम जनमानस जुटा रहा ।

इस मौके पर देवनानी ने कहा कि वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत अजमेर की आनासागर झील में लगभग 40 वर्षों के बाद सफाई और जल संरक्षण का कार्यक्रम शुरू हुआ है। इसके लिए सभी सामाजिक संस्थाओं, कार्यकर्ताओं और अजमेर से जुड़े लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। सभी से यह अपेक्षा है कि जल है तो जीवन है जल हमारा भविष्य है। इस जल के उपयोग के लिए भी हम सावधानी बरतें। आनासागर 1135-1150ई. में यहां के राजा ने बनवाया था। यह अजमेर का हृदय और जीवन है। आमजन से यही अपील है कि जन संरक्षण के लिए झील में कोई भी कचरा ना फेंके और झील को देवता मानकर इसकी पूजा करें। देवनानी ने कहा कि जल स्रोत पर अतिक्रमण ना करें और न ही होने दे। अगर हमने यह संकल्प लिया तो हमारी झीलें सुरक्षित रहेंगी और लंबे समय तक अजमेर पर्यटन की दृष्टि से प्रभावित होगी। आओ साथ चलें आना सागर को साफ करें इस अभियान में भाग लेकर इस अभियान को सफल बनाएं।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved