Post Views 21
June 13, 2025
जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में आज दिमाग के विभिन्न रोगों के आधुनिकतम इलाज़ पर चर्चा की गई इस चर्चा में महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी जयपुर के विख्यात साइबर नाइफ विशेषज्ञ डॉक्टर रुचिर भंडारी तथा मिर्गी रोग विशेषज्ञ एवं प्रसिद्ध न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर बलबीर सिंह द्वारा व्याख्यान दिए गए ।
इसमे 60 से भी अधिक चिकित्सा शिक्षकों, रेजीडेंट चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ ने भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुए अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनील माथुर ने इस तरह के व्याख्यानों की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि देश-विदेश में हो रही नई ईलाज तकनीको के बारे में जानकारी प्राप्त कर मरीजों के हितार्थ काम करना इस महाविद्यालय के समस्त चिकित्सकों का उद्देश्य है। अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉक्टर श्याम भूतडा ने भी साइबर नाइफ को अत्याधुनिक तकनीक बताते हुए कहा कि इस तकनीक से मरीज को तुरंत एवं सटीक उपचार मिल सकता है । डॉक्टर रुचिर भंडारी के अनुसार साइबर नाइफ एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें एक सामान्य व्यक्ति एक सामान्य तरीके से ओपीडी के आधार पर मरीज अपना सटीक उपचार लेकर उसी दिन बिना किसी तकलीफ के घर जा सकता है और लगभग बीमारी पूरी तरह से समाप्त हो जाती है इसमें ब्रेन ट्यूमर, लेबर ट्यूमर, फेफड़े का ट्यूमर, ब्रेस्ट का ट्यूमर आदि आदि का सफल एवं सटीक उपचार, बिना किसी सर्जरी, टांका, घाव इन्फेक्शन आदि की संभावना के संभव हो सकता है यह तकनीक राजस्थान में सिर्फ महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी में ही उपलब्ध है। डॉक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि मिर्गी एक ऐसी बीमारी है जो कि अभी तक भी समस्त प्रयासों के बावजूद मिर्गी ग्रसित मरीजों को पूरी तरह से उपचार नहीं मिल पा रहा है उनके अनुसार यदि बीमारी का सही निदान हो तथा सटीक उपचार किया जाए तो 70 से 80% मरीजों में यह बीमारी पूर्ण रूपेण समाप्त हो सकती है किन्ही अवस्थाओं में तो इस बीमारी के लिए 7 दिन, एक महीना या अधिकतम तीन महीना में भी इसका सफल एवं संपूर्ण उपचार संभव है दवाइयां के काम करने की स्थिति में किसी तरह किसी विशेष प्रकार की सर्जरी अर्थात ऑपरेशन से भी इस बीमारी का पूर्णतया निदान एवं उपचार संभव है सभा में डॉक्टर मनीराम कुम्हार, डॉक्टर एमपी शर्मा, डॉक्टर सुशील आचार्य, डॉ नरेंद्र शाह, डॉक्टर रीना माथुर आदि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया सभा का संचालन डॉक्टर धीरज ढाका द्वारा किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved