Post Views 71
June 2, 2025
अजमेर के केंद्रीय बस स्टैंड से खड़ी बस में यात्री का बैग हुआ चोरी,
बैग में लैपटॉप, चार्जर सहित 4000 की थी नगदी, सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
अजमेर के केंद्रीय बस स्टैंड से रोडवेज बस में युवक का बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। युवक के बैग में लैपटॉप, चार्जर और 4 हजार नगदी थी। पीड़ित की ओर से सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करती है। सिविल लाइन थाना पुलिस के एएसआई सुआलाल ने बताया कि बीकानेर निवासी ऋषभ कुमार ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने बताया कि वह नोखा जाने के लिए रोडवेज बस स्टैंड पहुंच था। इसके बाद प्लेटफार्म नंबर 22 पर खड़ी बस में जाकर बैठ गया। जब उसने पानी से कुला करने के लिए खिड़की की तरफ मुंह किया उसी दरमियान उसका बैग चोरी हो गया। पीड़ित ने बताया कि उसने बस में चेक किया तो बैग कहीं पर भी नहीं मिला। अज्ञात व्यक्ति उसका बैग चोरी कर फरार हो गया।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved