Post Views 11
June 2, 2025
उदयपुर। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान खुफिया सूचना संकलन के लिए गई सीआईडी उदयपुर की 8 सदस्यीय टीम को उदयपुर लौट आई है। यह टीम इंटेलिजेंस इनपुट्स ड्यूटी के लिए बॉर्डर क्षेत्र में गत 7 मई को भेजी गई थी। अब बॉर्डर क्षेत्र में स्थिति सामान्य होने पर उदयपुर लौटने पर सीआईडी विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ विक्रम सिंह चौहान सहित समस्त अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण और उपरणा ओढ़ा, मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर टीम के सदस्यो ने बताया कि युद्ध की स्थिति के दौरान उन्हें राष्ट्रसेवा के लिए बॉर्डर पर भेजा गया, जो उनके जीवन के लिए गौरव की बात है। टीम में धर्मेंद्र कुमार, योगेंद्र सिंह चूंडावत , कुलदीप सिंह, घनश्याम गर्ग, भगवत सिंह, कैलाश पाटीदार, रवीन्द्र सिंह, दिलीप कुमार शामिल थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved