Post Views 11
June 1, 2025
दुग्ध उत्पादन वृद्धि को बरकरार रखने के लिए मिलावट पर वार व पर्याप्त पशु आहार वर्तमान की जरूरत है-चौधरी
** केंद्र सरकार दूध पर दे समर्थन मूल्य
**नई दिल्ली में आयोजित समारोह में रखें अपने विचार
अजमेर (वि.)lविश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में इंडियन डेयरी एसोसिएशन द्वारा आईडीए भवन में रविवार को आयोजित समारोह में अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए दूध उत्पादन वृद्धि को बरकरार रखने के लिए मिलावटी दुग्ध उत्पादन पर कार्रवाई होनी चाहिए वही पर्याप्त पशु आहार के लिए भी आवश्यक संसाधन जुटाना वर्तमान की आवश्यकता हैl आयोजित समारोह में देश के अनेक डेयरी संघों के प्रतिनिधियों ने शिरकत कर दूध उत्पादन में भविष्य की संभावनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए lवर्ष 2001 से प्रतिवर्ष एक जून को मनाए जाने वाले विश्व दुग्ध दिवस की इस वर्ष की थीम आईए डेयरी की शक्ति का जश्न मनाए रखा गया थाl इस थीम का उद्देश्य दूध और डेयरी उत्पादन के महत्व को उजागर करना जो हमारे भोजन, पोषण और अर्थव्यवस्था और संस्कृति का एक अभिन्न अंग हैl इस मौके पर चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह दूध पर समर्थन मूल्य दें, जिससे कि दुग्ध उत्पादकों की माली हालत में बेहतर सुधार हो सकेl उन्होंने कहा कि पशु और पशु आहार पर विशेष फोकस किया जाना जरूरी हैl वर्तमान में पशु आहार पर निरंतर वृद्धि कर 28 फीसदी जीएसटी का भार लाद रखा है जिसमें कमी की जानी चाहिएl उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार पशुधन की संरक्षण की समस्या सामने आ रही हैं इसको देखते हुए भविष्य में दूध की मांग और अधिक बढ़ेगी इसके लिए केंद्र के साथ ही विभिन्न राज्य सरकारों को भी मंथन करना चाहिएl चौधरी ने कहा कि नस्ल सुधार के लिए संपूर्ण भारत में सेक्स सॉर्टेड सिमेंस निशुल्क उपलब्ध करवाया जाना चाहिएl उन्होंने कहा कि आवारा पशु में सांडों का बंध्याकरण करना भी जरूरी है ताक इस नस्ल पर भी अंकुश भी लगाया जा सकेlसमारोह के मुख्य अतिथि डॉ राघवेंद्र भट्ट एडीजी एनिमल साइंस, आईसीएआर रहे वही इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष जी एस सोढ़ी ने गुजरात से समारोह को वर्चुअल रूप से संबोधित कियाl समारोह में हरिओम गुलाटी, सचिव आइडीए, डॉ विमलेश मान ,एडीजी, आईसीएआर, डॉ एसके भला एक्स सीईओ मदर डेयरी, पंकज शर्मा एक्स सी आरऔ मदर डेयरी, इंद्रजीत सिंह अध्यक्ष आईडीए पंजाब चैप्टर, रमेश के. चुग, वाइस चेयरमैन नॉर्थ जोन आई. के. नारंग पूर्व सहायक आयुक्त,टी टी रेड्डी सचिव इंडियन डेयरी एसोसिएशन वेस्टर्न यूपी चैप्टर ,अशोक राव वाइस चेयरमैन नॉर्थ जोन, संजय रैना मथुरा प्रसाद, मदर डेयरी बी. बी. गर्ग, पूर्व गुणवत्ता नियंत्रण प्रबंधक डीएमएस, डॉ. करण चंडालिया, अध्यक्ष आइडिया राजस्थान चैप्टर, विवेक शर्मा
बैनी इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड, अमित वर्मा एनसीडीएफआई मुनेश पांडे, एवरेस्ट इंस्ट्रूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ,सुनील मोगे ज्ञान मुतरेजा आईडीए मेंबर ने भी अपने विचार व्यक्त किएl
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved