Post Views 11
May 26, 2025
उदयपुर। सेक्टर 14 स्थित काली कल्याण शक्तिपीठ में मंगलवार को सोमवार को अनूठा आयोजन हुआ। इसमें कल्ला जी बावजी राज को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के स्वरूप में श्रृंगारित किया गया। यह आयोजन प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में हुआ। भक्तों और इतिहास प्रेमियों को एक साथ जोड़ते हुए वीरता और आस्था का सुंदर संगम प्रस्तुत किया गया। श्रृंगार में महाराणा प्रताप के ऐतिहासिक परिधान, तलवार, भाला और शाही छत्र शामिल रहे। इस मौक़े पर शस्त्र पूजन भी किया गया। आपको बता दें कि काली कल्याण धाम के महंत डॉ. हेमंत जोशी अपने आध्यात्मिक जीवन में मंदिर में हमेशा श्रृंगार के माध्यम से विशेष संदेश देते नजर आते हैं। इससे पूर्व ऑपरेशन सिंदूर पर श्रृंगार किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved