Post Views 11
May 18, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 22 मई 2025 को प्रस्तावित बीकानेर यात्रा की तैयारियों को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को बीकानेर जिले के पलाना में कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी आवश्यक प्रबंधों की जानकारी ली और गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल, शीतल पेय, बैठने की छाया व्यवस्था, प्रवेश-निकास की व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा और चिकित्सा सहायता जैसी सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन कर आयोजन की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राजस्थान ही नहीं, पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों के सुदृढ़ीकरण कार्यों का एक साथ लोकार्पण करने जा रहे हैं।
यह सुदृढ़ीकरण कार्य 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत किए जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करना और स्टेशनों के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाना है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा बीकानेर के लिए गौरव का विषय है और इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए राज्य सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ संपन्न हो।
इस अवसर पर केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, बीकानेर के विधायक बाबूसिंह राठौड़, कुलदीप धनखड़, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved