Post Views 11
May 17, 2025
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार को पुष्कर पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता और संघ विचारधारा से जुड़े जेपी राणा के पुत्र माधव राणा के विवाह समारोह में शिरकत की। यह समारोह पुष्कर के एक प्रमुख रिसोर्ट में आयोजित हुआ, जिसमें वधु स्तुति बिष्ट के साथ वैवाहिक संस्कार सम्पन्न हुए।
इस विशेष अवसर पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा, डीआईजी ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर लोक बंधु, एसपी वंदिता राणा, पुष्कर विधायक और मंत्री सुरेश रावत, अजमेर विधायक अनीता भदेल, और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस विचारधारा से जुड़े अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी समारोह में शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
मोहन भागवत ने इस दौरान कोई सार्वजनिक दर्शन नहीं किए और ब्रह्मा मंदिर या पुष्कर सरोवर नहीं गए। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे भारी सुरक्षा के बीच सीधे जयपुर रवाना हो गए।
गौरतलब है कि इससे पहले वे 11 सितंबर 2019 को पुष्कर आए थे, जब उन्होंने संघ की बैठक में भाग लिया था और परशुराम घाट पर पूजा-अर्चना की थी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved