Post Views 11
May 17, 2025
उदयपुर। सायरा थाना क्षेत्र के कमोल गांव से युवक के अपहरण का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका 1 किलोमीटर तक जुलूस निकाला। डीवाईएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि प्रार्थिया कमोल निवासी दीपा जोशी न रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि 15 मई की शाम को उसका पति मुकेश और ननद पुष्पा बाई डॉक्टर नवीन के यहां से लौट रहे थे। मोहन नागदा की दुकान के बाहर एक काली गाड़ी ने उनकी कार को रोका। उस गाड़ी से तीन व्यक्ति उतरे और मुकेश को जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए। गाड़ी में सिरोही निवासी प्रकाश चौधरी समेत अन्य संदिग्ध लोग थे। इस मामले में पुलिस ने देवडा टोल नाका सिवाणा जिला बालोतरा में संदिग्ध चेवरलेट क्रूज़ कार को रोका गया, जिसमें से अपह्रत मुकेश सहित पांच आरोपी दबोचे गए। पुलिस ने आरोपी प्रकाश कुमार, कुलदीप सिंह, दुर्गेश सिंह, अमित गेहलोत, सुरपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने 20 लाख की फिरौती के लिए अपहरण करना स्वीकार किया। मुकेश जोशी के सकुशल घर लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने गर्म जोशी से स्वागत किया और पुलिस की सराहना की।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved