Post Views 101
April 24, 2025
पार्षद बाबा का प्यासे वार्डवासियों तक पानी पहुचाने का अभियान शुरू •••••••••••
एनिमल केयर सोसाइटी ने गर्मी को देखते हुए गायों और पक्षी यो पानी पिलाने का काम कर रही है
पुष्कर•••••भीषण गर्मी के बीच तीर्थ नगरी में जहां पानी की डिमांड बढ़ गई है वहीं जलदाय विभाग को पर्याप्त मात्रा में पानी की पूर्ति नहीं होने से विभाग द्वारा कस्बेवासियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल वितरण नहीं किया जा रहा है। इससे पुष्करवासियों को पेयजल को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है। इसी बीच पुष्कर के वार्ड 12 के पार्षद रविकांत पाराशर उर्फ रवि बाबा ने प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सराहनीय पहल करते हुए अपने वार्डवासियों के लिए निशुल्क पानी के टैंकर की व्यवस्था शुरू कर दी है।
पार्षद पाराशर ने बताया कि वर्तमान में भीषण गर्मी में पानी की भारी किल्लत हो रखी है इसी के चलते उनके वार्ड के वांशिदों के लिए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क पानी के टैंकर की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। बताया कि उनके वार्ड के किसी भी व्यक्ति को पानी की आवश्यकता है तो वह टैंकर मंगवा सकता है। पानी के टैंकर के रूपए के भुगतान के लिए पार्षद ने अपने मोबाइल नंबर भी जारी किए है।जितना जरूरी हो उतना पानी मंगवा सकते है पार्षद रवि बाबा 400 रुपये प्रत्येक टैंकर के हिसाब से भुगतान करेंगे । बता दे कि गत वर्ष भी पार्षद पाराशर ने अपने वार्डवासियों के लिए उक्त सुविधा दी थी जिससे उनके वार्डवासियों को काफी सुविधा प्राप्त हुई थी।
एनिमल केयर सोसाइटी ने गर्मी को देखते हुए गायों और पक्षी यो पानी पिलाने का काम कर रही है कमेटी के अध्यक्ष हेमंत रायता बताया कि गर्मी को देखते हुए पक्षियों के चिका बांधकर और गायों को जगह-जगह पानी की खली पढ़ने का काम कर रही है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved