Post Views 11
April 23, 2025
अजमेर मंडल पर "हेरिटेज वॉक' का आयोजन
अजमेर मंडल पर 'वर्ल्ड हेरिटेज डे', के अंतर्गत पूरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत आज अंतिम दिन हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया।
दिनांक 17 अप्रैल 2025 से 23 अप्रैल 2025 तक आयोजित किए गए। दिनांक 21 अप्रैल 2025 को पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई दिनांक 22 अप्रैल को निबंध/प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिनके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । आज दिनांक 23 अप्रैल 2025 को विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय व रेल म्यूजियम का निशुल्क प्रमाण कराया गया और उन्हें रेल विरासत के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई। रेयान इंटरनेशनल स्कूल और लेजरी मोंटेसनरी स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रमुख रूप से हेरिटेज वॉक में भाग लिया। हेरिटेज वॉक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा एवं अपर मंडल ने प्रबंधक श्री विकास बूरा सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिनमे हेरिटेज इंजन और डीआरएम कार्यालय भवन की सजावटी लाइटिंग, विरासत सामग्री का डिजिटल प्रदर्शन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, निबंध और प्रश्नोत्तरी, हेरिटेज वॉक सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved