Post Views 11
January 18, 2025
पशु पंजीकरण योजना की दी जानकारी
अजमेर, 18 जनवरी। भारत सरकार पशुपालन विभाग एवं डेयरी विभाग केन्द्रीय पशु पंजीकरण योजना अजमेर एवं पशुपालन विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वांधान में पशु चिकित्सालय बौराड़ा के प्रांगण में पशु पालक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योजना के प्रतिनिधि क्षेत्राीय निरीक्षक श्री सोमवीर सिंह ने पशुपालकों को योजना की विस्तृत जानकारी दी। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवाराम चौधरी ने पशु पालकों को नस्ल सुधार पशु पंजीकरण, पशु आहार, पशु पबन्धन व रोग प्रतिरोधक टीकाकरण व कृमिनाशक दवाओं जैसी आधुनिक तकनीकों की जानकारियों को विस्तार पूर्वक समझाया। आयोजन को सफल बनाने में श्री धीरेन्द्र सिंह राजपुरोहित व श्री राजाराम धाकड़ एलएसए व प्रगतिशील पशु पालक श्री मांगीलाल जाट, सुखराज, रामगंज, शंकर, रामचन्द्र इत्यादि उपस्थित रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में श्री घीसालाल रेहवास का सहयोग रहा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved