Post Views 101
December 9, 2024
दादीजी का मंगलपाठ व विवाह उत्सव धूमधाम से सम्पन्न
श्री दादी परिवार महिला मण्डल अजमेर द्वारा परम पूजनीय अग्रकुल शिरोमणि श्रीश्री 1008 श्री झुझुंनू वाली दादीजी की असीम अनुकम्पा से आज दिनांक 9 दिसम्बर को दोपहर
1.15 बजे अनन्तम, आकाश इंस्टीट्यूट के सामने, वैशाली नगर, अजमेर में दादीजी का मंगल पाठ व दादीजी का विवाह उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। दादी भक्त लेखा गर्ग ने बताया कि सर्वप्रथम भजन गायक सुभाष भट्ट द्वारा दादीजी का मंगल पाठ का वाचन किया गया एवं दादीजी का विवाह उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें शादी सबंधित हल्दी, मेंहदी, चूंदड़ी, घोड़ी बना आदि रस्में निभाई गई एवं मंगल गीत गाये गये जिसमें सर्वप्रथम गणेश जी का आव्हान करते हुये गाइये गणपति जगवन्दन, कठे से आयो चूड़लो कठे से आयी चूंदडी, मेंहदी रची थारा हाथा में, हल्दी मुलाई तेल बान चढ़ावा, केसरियो साफो सर पर है कमर बंधी है तलवार, मां गोरा थाने पूजू हाथ जोड़ वर मांगू, घोड़ी मंगाई सजाकर बनड़े की माता, झुक जाओ म्हारे कंवर लाड़ला डरने की क्या बात है आदि गीत प्रमुख थे।दादीजी का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। शादी के सभी प्रसंग बहुत सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किये गये। उत्सव में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। चिराग व भामिनी ने तनधन जी व नारायणी की भूमिका निभाई।उत्सव का आयोजन दादी परिणय ग्रुप द्वारा किया गया जिसमें श्रीमती मीता गर्ग, शशि गर्ग, मिनी मितल, कविता बंसल, निम्मी बंसल एवं विनिता गोयल प्रमुख थी।श्रीमती उषा शर्मा ने बताया कि दिसम्बर माह में दादीजी की जीवनी पर बनी फिल्म शीघ्र ही प्रकाशित होने जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved