Post Views 81
November 13, 2024
लगान क्रिकेट मैच में फिरंगी चारो खाने चित,आठ विकेट से हमने जीता मैच•
पुष्कर मेला स्टेडियम में देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की और से आयोजित लगान क्रिकेट मैच में स्थानीय खिलाड़ियों ने विदेशीयो को चारों खाने चित कर 9 विकेट से जीत दर्ज की ।खास बात यह रही कि मैच के लिये आयोजको की और से ना तो पूर्व मे प्रचार प्रसार किया गया और ना ही फिरंगियों की बेहतर टीम बनाने का प्रयास किया गया ।आलम यह रहा कि विदेशी टीम में एक महिला पर्यटक को भी खिलाना पड़ा ।मैच अम्प्पयर और जाने माने क्रिकेट खिलाड़ी शराफत खा ने बताया कि विदेशियों ने आठ ओवर में 6 विकिट के नुकसान पर महज 37 रन बनाए ।स्थानीय टीम की और से मयंक जावला ने 2 विकिट लिये और 2 छक्कों की मदद से 14 रन भी बनाये ।मुकेश देवड़ा ने भी एक विकिट लिया।लखन पाराशर ने भी 2 छक्कों की मदद से 15 रन बनाए ।स्थानीय टीम ने 21 गेंदों में 38 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया ।विदेशी टीम में फ्रांस, यूके,नेपाल और इजराइल के खिलाड़ी शामिल थे ।विजेता टीम के अभिषेक पराशर ने बताया कि अगर व्यवस्थाएं ज्यादा बेहतर होती तो मैच अच्छा होता ।उपविजेता टीम के खिलाड़ी यूके के जेक ने बताया कि मैच अच्छा हुआ अगली बार ज्यादा मेहनत करके मैच जीतेंगे ।मैच को सफल कराने के लिये राष्ट्रीय चयनकर्ता महेंद्रसिंह,अम्प्पयर शराफत खा, गजराज सिंह,रविंद्रसिंह चौधरी और उनकी टीम ने अपना योगदान दिया ।विजेता और उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह दिए गए ।
© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved