Post Views 191
November 6, 2024
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पंजाब एंड सिंध बैंक के निदेशक, सीए शंकर अग्रवाल ने मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग की नव-नियुक्त अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर से मुलाकात की। इस अवसर पर अग्रवाल ने श्रीमती रहाटकर को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और राजस्थान में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।श्रीमती विजया रहाटकर को हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग की 9 वीं अध्यक्ष नियुक्त किया है। इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है, जहां उन्होंने एसिड अटैक पीड़ितों के लिए 'सक्षमा' और महिलाओं के लिए 24x7 हेल्पलाइन सेवा 'सुहिता' जैसी पहलों का नेतृत्व किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved